Friday, January 27, 2012

उमेश रश्मि रोहतगी
बी.एससी ,बी .टेक.[आनर्स ] ऍम .एस।
सामाजिक कार्यकर्ता,
२४१६१,नीलम ड्राइव,नोवी ,म .आई.४८३७५ [ यु स ए]
इ मेल : फोन २४८-४७१-५७८६
[क्रप्या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ]

मेरा परम सौभाग्य है कि पिछले दस वर्षों से भी अधिक से मैं
डाक्टर जय जय राम आनंद को जानता हूँ .ये भी मेरे लिए गौरव का विषय है कि उनके द्वारा रचित शिक्षा एवं साहित्य के अनेक ग्रंथों में से काव्य के नौ संकलनों में से अधिकाँश को पढ्ने का सुअवसर मिला जो जन सामान्य
सहज सरल हिंदी भाषा में हैं और उन्हें हर पाठक अपने जीवन से जुड़ा पायेगा .वे पढ़े लिखे मनीषी हैं जिसकी अमिट छाप उनके मध्य प्रदेश ,गोवा दमन दीव[ केंद्र शासित राज्य ] और गोवा राज्य के विद्यार्थियों ,शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्रियाकलापों पर है .उनका गहन अध्ययन ,भ्रमन्शीलता उनके व्यक्तित्व के अभिन्न अंग हैं । वे बड़े ही स्नेह शील हैं .मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि उनसे थोड़े समय कि भेंट से ही हर कोई प्राभित हो जाता है .मेरे लिए यह और खुद्किस्मती कि बात है कि वे भी मेरी तरह उत्तरप्रदेश के निवासी हैं .अत:,उन्हें भलीभांति समझने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई .वे अनेक पुरुस्कारों से पुरुस्कृत है और मैं यह कह सकता हूँ कि वे पुरूस्कार उनके कारण गौरवान्वित हुए हैं क्योकि वे स्वयं उनके सुपात्र ही नहीं अपितु उन जैसे और अधिक पुरुस्कारों के हकदार हैं .मैं उनसे अधिक और किसी को अच्छा नहीं पाता कि जिसके लिए मैं कुछ लिखूं .वे बड़े विनोदप्रिय हैं और उनसे किसी भी विषय में बात करना आनद दायक है.
वे पारिवारिक जीवन के हिमायती हैं .उनकी पाँचों संतानें सुयोग्य एवं सम्मानजनक पदों पर पदासीन हैं । दो अमेरिका बेटी ह्यूस्टन ,सबसे छोटा बेटा लासंजेलीस में ],मझला बेटा सैंट जॉन कनाडा में तथा सबसे बड़ा बेटा व् उससे छोटी बेटी भारत में हैं .तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा अभी भी अविवाहित है .मेरी हार्दिक कामना है यदि मेरी बेटी होती तो मै उस परिवार में दे देता ।उन्हें मित्र बनानें में देर नहीं लगती जिसका प्रमाण यह है की विश्व के इस भाग ,विशेषत:,मिसिगन जहां वे कुछ महीनों ही रहे और उसमें ही उनके अनेक मित्र और प्रशंसक बन गए।
वे हिदी की पत्र -पत्रिकायों में अमेरिका की हिंदी जगत ,विश्वा और भारत की अनेक प्रतिष्ठित पत्र -पत्रिकायों में रचनाएं भेजते रहते हैं और बराबर प्रकाशित होती हैं .इसके अतिरिक्त वे अनेक समूहों यथा एक कविता @ याहूग्रौप्स.कॉम ,अनुभूति -हिंदी-ओर्ग ,स्वर्ग्विभा आदि से भी जुड़ें हैं उनका स्वयम काकवितमेअनन्द्ब्लोग्स्पोत. कॉम भी है
मैं उन्हें किसी भी अलन्क्र्ण के लिए अनुशंसित करने में कभी भी हिचकूंगा नहीं ।
उमेश रश्मि रोहतगी
दिनांक :सोमवार सितम्बर :१२.२०११

No comments:

Post a Comment